COVID-19 News India: कोरोना का कहर, आंध्र प्रदेश में 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू का ऐलान

डीएन ब्यूरो

पूरे देश में कोरोना को लेकर तबाही मची हुई है। कोरोना के कारण मौत की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए अब आंध्र प्रदेश में भी 14 दिनों का आंशिक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंध्र प्रदेश में 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश में 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू (फाइल फोटो)


हैदराबादः कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार जारी है। आए दिन कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़े और मौत की संख्या स्थिति को और ज्यादा भयावह बना रही है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी राज्य में आंशिक कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में 5 मई से 14 दिनों के लिए आंशिक कर्फ्यू लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से ही राज्य में 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया था। अब परीक्षा की अगली तारीखों का ऐलान स्थिति सामान्य होने पर किया जाएगा।
 


बता दें की सोमवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अनंतपुर के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में शनिवार को ये मौतें हुईं, जब ऑक्सीजन सप्लाई पाइपलाइन में किसी खराबी के चलते मरीजों को ऑक्सीजन मिलना बंद हो गई। जिन 14 मरीजों की मौत हुई है, उनमें छह हड्डी रोग वार्ड में और चार चेस्ट वार्ड में थे। चार मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।










संबंधित समाचार