महराजगंज: शिक्षा विभाग ने 'हमारा आंगन–हमारे बच्चे' उत्सव का किया आयोजन, जानिये इसकी खास बातें

डीएन संवाददाता

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपदस्तरीय "हमारा आंगन-हमारे बच्चे" उत्सव आयोजित कर उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर।

कार्यक्रम मे मौजूद सदर विधायक और  बीएसए
कार्यक्रम मे मौजूद सदर विधायक और बीएसए


महराजगंज: प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा के प्रति बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा "हमारा आंगन–हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन किया, जिसमें अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे कि उनके मानसिक क्षमता का विकास हो तथा शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व शिक्षकों की है। उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है।

तीन से छह वर्ष के अधिक से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग एवम् आगनवाड़ी विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण  मौजूद रहे।










संबंधित समाचार