पेपर लीक मामला: दूसरी बार परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

असम में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का दूसरी बार प्रश्नपत्र लीक होने की घटना के बाद परीक्षा रद्द कर दिये जाने के कारण छात्रों ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी: असम में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का दूसरी बार प्रश्नपत्र लीक होने की घटना के बाद परीक्षा रद्द कर दिये जाने के कारण छात्रों ने शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया।

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने जहां कई जगहों पर प्रदर्शन किया वहीं कई परीक्षार्थियों ने विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया।

इससे पहले, प्रश्न पत्र के लीक होने की खबरों के बाद सोमवार को होने वाली सामान्य विज्ञान की परीक्षा को असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एसईबीए) द्वारा परीक्षा से एक रात पहले रद्द कर दिया गया था। यह परीक्षा अब 30 मार्च को होगी।

प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के एक मास्टरमाइंड से मिली जानकारी के आधार पर एसईबीए ने बृहस्पतिवार रात सभी आधुनिक भारतीय भाषा (एमआईएल) और अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की। इन विषयों की परीक्षाओं को एक अप्रैल के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

असम पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 27 लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है, चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

यह दूसरी बार है जब कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी है और पुनर्निर्धारित की गई है।

परीक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्न पत्र 12 मार्च को लीक हो गया था और अगले दिन होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सामान्य विज्ञान की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी।

बृहस्पतिवार रात, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असमिया भाषा का पेपर भी लीक हो गया है। उन्होंने एसईबीए को परीक्षा रद्द करने और इसे पुनर्निर्धारित करने की सलाह दी थी।










संबंधित समाचार