एसएससी परीक्षा में कथित धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे छात्र
27 फरवरी से सैकड़ो छात्र एसएससी कार्यलय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि सीजीएल 2017 के टियर टू की परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे, जिसके बाद से छात्र पेपर लीक जाँच की मांग कर रहे है।
नई दिल्ली: एसएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर चल रहा छात्रों का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने के साथ ही विरोध में बैठे छात्रों से अपील की थी कि वे इस धरने को समाप्त कर दें। लेकन इसके बावजूद भी गुस्साये छात्र धरना खत्म करने का मान नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
असम पेपर लीक: आधुनिक भारतीय विषयों की परीक्षा एक अप्रैल को होगी
विरोध में शामिल एक छात्र पियूष ने कहा कि जब तक सरकार लिखित रूप में जाँच के आदेश नहीं देती है तब तक छात्र इस विरोध को नहीं बंद करेंगे। छात्रों का कहना है कि अभी तक उनके सामने जांच संबंधी कोई कागाजत नहीं आये है। वे जांच के संबंध में पूरी तरह से संतुष्ट होना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें |
NTA ने घोषित की UGC NET Exam के साथ तीन परीक्षाओं की नई तारीख, जानिए पूरा अपडेट