Pakistan: लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा बम धमाका, 2 लोगों की मौत, 16 घायल
पाकिस्तान के लाहौर में स्थित जाहोर क्षेत्र में एक बड़े धमाके की खबर है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लाहौर में स्थित जाहोर क्षेत्र में एक बड़े धमाके की खबर है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बम विस्फोट मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के जौहर टाउन स्थित घर के बाहर हुआ है।
बम धमाके में घायल लोगों को इलाज के लिये जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम धमाके की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस और बम निरोधक दल घटना स्थल पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें |
Blast in Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धमाका, 4 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बम धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों और इमारतों के शीशे टूट गए हैं। धमाके में एक इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विस्फोट स्थल पर खड़े कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके पर अफरा-तफरी की माहौल है।
पाकिस्तानी पुलिस ने धमाके की जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है और लोगों को बाहर निकालने की भी खबरें हैं। बताया जा रहा है कि धमाका जिस इलाके में हुआ है, वहां काफी भीड़भाड़ रहती है।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर के भीतर विस्फोट में छह लोगों की मौत, तीन घायल
घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुजदार ने पुलिस महानिरीक्षक से विस्फोट की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।