Blast in Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धमाका, 4 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के लाहौर में एक बड़े बम धमाके की खबर है। यह धमाका लाहोरी गेट इलाके में हुआ। इस विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

लाहौर के लाहोरी गेट इलाके में धमाका
लाहौर के लाहोरी गेट इलाके में धमाका


नई दिल्ली: पाकिस्तान के लाहौर में एक बड़े बम धमाके की खबर है। यह धमाका लाहोरी गेट इलाके में हुआ। इस विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।

धमाके के बाद पूरे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेस्क्यू के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया जा रहा है। घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है।

शुरुआती जांच के बाद बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट के लिए टाइम डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। धमाका इतना बड़ा रहा कि आसपास की सभी दुकानों के शीशे टूट गए, कई वाहनों को भारी नकुसान पहुंचा और कई लोग जख्मी हो गए। 

अभी तक जांच एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये हमला किसने और कैसे किया है। 










संबंधित समाचार