UP News: यमराज बनकर आया तेज रफ्तार ट्रक, गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर युवक की मौत

डीएन संवाददाता

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

थाना फरेंदा क्षेत्र का मामला
थाना फरेंदा क्षेत्र का मामला


फरेंदा (महराजगंज): गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसा महंथ चौराहे के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से फरेंदा कस्बे के निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह रहा पूरा मामला
मृतक 25 वर्षीय अतुल मणि त्रिपाठी आनंदनगर कस्बे के वार्ड नंबर छह अशोकनगर का निवासी था। वह रविवार की देर रात मोटरसाइकिल से नौतनवा से फरेंदा अपने घर आ रहा था। अभी वह परसा महंथ चौराहे के पास पहुंचा था कि तभी गोरखपुर से सोनौली तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक
 की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, मंडलायुक्त ने रोका ITI का निर्माण, DM को सौंपी जांच, जानिये पूरा मामला

ट्रक चालक फरार
गोरखपुर से सोनौली जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक नंबर यूपी 53डीटी 2935 का चालक घटना स्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। 

थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मालिक को बुलाया गया है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।   

यह भी पढ़ें | फरेंदा के स्कूल में पहुंचे गोरखुपर मेडिकल कालेज के प्रोफेसर, जानें आखिर क्या रहा बड़ा मामला










संबंधित समाचार