जेटसेटगो बोला- दिल्ली में नकदी या शराब ले जाने लिए हमारे विमानों का इस्तेमाल नहीं किया गया
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ‘जेटसेटगो’ के विशेष विमानों की सेवा लिये जाने की खबरों के बीच विमानन कंपनी की मालकिन कनिका टेकरीवाल रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उसके विमानों का इस्तेमाल नकदी या शराब ले जाने के लिए नहीं किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ‘जेटसेटगो’ के विशेष विमानों की सेवा लिये जाने की खबरों के बीच विमानन कंपनी की मालकिन कनिका टेकरीवाल रेड्डी ने शनिवार को कहा कि उसके विमानों का इस्तेमाल नकदी या शराब ले जाने के लिए नहीं किया गया।.
यह भी पढ़ें |
Assembly Elections: चुनावों के बीच त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में करोड़ों की शराब, नकदी और मादक पदार्थ जब्त
कनिका, अरबिंदो फार्मा के एक निदेशक शरतचंद्र रेड्डी की पत्नी हैं। शरतचंद्र घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। उनपर दिल्ली सरकार में लोक सेवकों और नेताओं को दी गई रिश्वत में मध्यस्थ की भूमिका निभाने का आरोप है।(भाषा)
यह भी पढ़ें |
इंडिगो की दिल्ली-दोहा उड़ान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत, जानिये पूरा मामला