शादी हो तो ऐसी: जौनपुर में लड़के वालों ने लिया एक रूपए का दहेज, पेश की अनूठी मिसाल

डीएन ब्यूरो

दहेज जैसी कुप्रथा पर प्रहार करते हुये जौनपुर में एक दंपत्ति ने अपने पुत्र के विवाह में मात्र एक रूपया कन्या पक्ष से लेकर अनूठी मिसाल पेश की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यू़ज पर

एक रूपए का दहेज लेकर पेश की अनूठी मिसाल
एक रूपए का दहेज लेकर पेश की अनूठी मिसाल


जौनपुर:  दहेज जैसी कुप्रथा पर प्रहार करते हुये एक दंपत्ति ने अपने पुत्र के विवाह में मात्र एक रूपया कन्या पक्ष से लेकर अनूठी मिसाल पेश की है।

जिले में मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के बिरधौलपुर रायपुर निवासी समर बहादुर यादव ने अपने पुत्र सूरज यादव की शादी प्रतापगढ़ के बासी गारापुर गांव में बंशीलाल यादव की पुत्री अर्चना यादव से तय की। तीन दिन पूर्व पूरी शानों शौकत के साथ बारात निकली और लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंची। बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया गया। मंडप में दूल्हा दूल्हन बैठे तो महज एक रूपये मे शादी की रस्म अदा की गई।

सुबह जब बारात वापस आने को हुई तो लड़की पक्ष ने भारी भरकम दहेज बाहर निकाला, लेकिन लड़के के पिता ने तय वादे के मुताबिक दहेज लेने से इनकार कर दिया, साथ ही खुशी-खुशी बहू को विदा कराकर घर ले आए। उनके इस कृत्य की जिले में चहुंओर चर्चा हो रही है।
 










संबंधित समाचार