ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में शामिल होने हैदराबाद पहुंची इवांका ट्रम्प

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट (जीईएस) शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी भारत पहुंच गई है।

इवांका ट्रम्प
इवांका ट्रम्प


हैदराबाद: हैदराबाद में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट (जीईएस) शुरू होने जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प भी भारत पहुंच गई है। इवांका के भारत आने की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर दी। 

 

यह भी पढ़ें | हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश ने गंवाए 6 विकेट

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप- पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह

इवांका के हैदराबाद दौरे को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इवांका की सुरक्षा में तकरीबन 2500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि इस समिट में लगभग 150 देशों के पार्टिसिपेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल है। इन लोगों की सुरक्षा में करीब 10,000 जवान तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने दोहराया वादा, आतंकी पाक के खिलाफ जरूर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें | सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड

इस कार्यक्रम के बाद इवांका पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी और दोनो साथ में डिनर भी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी और इवांका के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी। इस जीईएस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।यह समिट आज से शुरू होगा जो 30 नवबंर तक चलेगा।










संबंधित समाचार