डोनाल्ड ट्रंप- पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह

डीएन संवाददाता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को रहने के लिए सुरक्षित पनाहगाह है जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानियों पर हमला करते हुए कहा कि पाक आतंकियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले सभी आंतकवादी अपने आप को काफी सुरक्षित महसूस करते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को रहने के लिए सुरक्षित पनाह देता है जो कतई सहने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के लोग भी आतंकवाद की समस्या से पीड़ित हैं वहां के लोगों को भी आतंकवाद का डर हमेशा सताता रहता है। इसके बावजूद पाकिस्तान सारे आतंकवादियों के लिए सुरक्षित सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है।

वहीं ट्रंप ने आगे कहा कि हम पाकिस्तान को लाखों डॉलर में भुगतान कर रहे हैं और इसके बदले में पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुऱक्षित जगह बना हुआ है, जिन आतंकवादियों से हमारे देश के जनता को हर वक्त डर लगा रहता है कि न जाने कब कोई आतंकवादी उनकी जान ले लेगा। ट्रंप ने कहा कि हमे इसके खिलाफ जल्द से जल्द आवाज उठानी होगी।










संबंधित समाचार