मजहबी तकरीर के दौरान सफाई कर्मियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मामला दर्ज, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मजहबी तकरीर के दौरान सफाई कर्मियों की जाति का हवाला देते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मजहबी तकरीर के दौरान सफाई कर्मियों की जाति का हवाला देते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, संबंधित तकरीर के आपत्तिजनक अंश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चंदन नगर थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि इंदौर नगर निगम के वाल्मीकि समाज सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो हाल ही का प्रतीत होता है और इसके आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है।

शिकायतकर्ता धौलपुरे का कहना है कि आरोपी इस वीडियो में सार्वजनिक स्थान पर भीड़ के सामने मजहबी तकरीर के दौरान सफाई कर्मियों की जाति का हवाला देते हुए उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का खुलेआम प्रयोग करता सुनाई पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, 'आरोपी के आपत्तिजनक बोलों पर वाल्मीकि समुदाय के उन सैकड़ों सफाई कर्मियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है जिनकी मेहनत की बदौलत इंदौर देश भर में लगातार छह बार स्वच्छता में नम्बर-1 बना है।'

धौलपुरे ने कहा, ‘‘पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो हम शहर की सफाई बंद कर आंदोलन करेंगे।’’

मामले के तूल पकड़ने के बीच, शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सफाई कर्मियों के खिलाफ अपशब्दों को जरा भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन मामले के आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराएगा।










संबंधित समाचार