Madhya Pradesh: नशे में कार चलाकर एक बच्चे समेत दो लोगों की जान लेने के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

इंदौर में शराब के नशे में अंधाधुंध तरीके से कार चलाकर एक बच्चे समेत दो लोगों की जान लेने और दो अन्य बच्चों को घायल करने के आरोप में 58 वर्षीय कारोबारी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है।

Accident (फाइल)
Accident (फाइल)


इंदौर: शराब के नशे में अंधाधुंध तरीके से कार चलाकर एक बच्चे समेत दो लोगों की जान लेने और दो अन्य बच्चों को घायल करने के आरोप में 58 वर्षीय कारोबारी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है।

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि शहर के वायएन रोड पर 29 अप्रैल को देर रात कथित तौर पर नशे में कार से स्कूटर सवार चार लोगों को रौंदने के आरोप में स्थानीय कारोबारी अजीत ललवानी (58) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि हादसे में संदीप गुप्ता (45) और पांच वर्ष के अद्विक गुप्ता की मौत हो गई,जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पहले इस हादसे को लेकर भारतीय दंड विधान की धारा 304-ए (लापरवाही से गाड़ी चलाए जाने से मौत) और अन्य प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें अब धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) जोड़ दी गई है।

शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद ललवानी को मंगलवार शाम एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

इस बीच, हादसे के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं जिसमें दुर्घटना के बाद ललवानी कार से बाहर निकलकर खड़ा नजर आ रहा है, जबकि दोनों मृतक और दोनों घायल जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं।










संबंधित समाचार