कटहल, टैंपो, गुब्बारा, जूता चुनाव चिंह के साथ निर्दल समेत आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब करेगी जनता, किसी ने नहीं लिया पर्चा वापस

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को प्रत्याशियों के पर्चा वापसी के आखिरी दिन किसी प्रत्याशी ने पर्चा वापस नहीं लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

किसी ने नहीं लिया पर्चा वापस
किसी ने नहीं लिया पर्चा वापस


महराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को आखिरी दिन एक भी प्रत्याशी कलेक्टेट नहीं पहुंचा। किसी के नाम वापसी न लेने के कारण अब चुनाव मैदान में कुल आठ प्रत्याशी चुनावी रणक्षेत्र में कूदे हैं।

यह भी पढ़ें | Diabetes Diet: डायबिटीज को कंट्रोल रखना चाहते हैं तो खाएं ये एक फल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी, बसपा, इंडिया गठबंधन के अलावा पांच निर्दल प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित किए गए हैं। निर्दल प्रत्याशी बृजेश को आटो रिक्शा, विनोद पटेल को कटहल, छेदी मजदूर को जूता, रामप्रीत को बांसुरी और सुनील को गुब्बारा चुनाव चिंह मिला है।

यह भी पढ़ें | सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने किया बोदना का दौरा, कहा- सरकार बनते ही बनेगा बकुलडीहा मार्ग का टूटा पुल










संबंधित समाचार