Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिली दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत की धरती, नेपाल में केंद्र, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में अबसे थोड़ी देर पहले भूकंप के लगे। भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तीन बार लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)
तीन बार लगे भूकंप के झटके (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और समूचे उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।

दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में था। नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के झटके आए।

यह भी पढ़ें | Earthquake: दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, जानिये तीव्रता और जरूरी अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। इस दौरान लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिये 112 पर फोन करें।”

यह भी पढ़ें | Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में फिर भूकंप के झटके, कई शहरों में हिली धरती

चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक भूकंप से नेपाल में कई घरों में नुकसान की खबरें हैं।

दिल्ली-एनसीआर और भारत के किसी हिस्से से अभी तक भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।










संबंधित समाचार