Earthquake: दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, जानिये तीव्रता और जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अबसे थोड़ी देर पहले भूकंप के तंज झटके महसूस किये गये। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड समेत अन्य कुछ हिस्सों में भी भूंकप के झटके लगने की खबरें हैं। नेपाल में भी भूकंप के झटके लगने की खबरें हैं।हालांकि अब तक कहीं भी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल था। रिएक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। भूंकप के झटके लगभग 10-20 सैकेंड तक महसूस किये गये।

नेपाल में जमीन के 10 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

दिल्ली में दोपहर 2.28 मिनट और 31 सैकेंड पर भूकंप का पहला झटका लगा। दिल्ली के कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया

उत्तराखंड के भी कई इलाकों में कुछ देर कर भूंकप के झटके महसूस किये गये। इस दौरान वहां के लोग घरों से बाहर निकल आये।राजधानी देहरादून के अलावा पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।










संबंधित समाचार