Uttar Pradesh: यूपी में सोसायटी की लिफ्ट में शराब और सिगरेट पी रहे थे युवा, हुआ कभी न भूलने वाला ये अंजाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में सिगरेट पीते हुए सात युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लिफ्ट में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल
लिफ्ट में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल


नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ्ट में सिगरेट पीते हुए सात युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।

नोएडा पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘‘रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के माध्यम से हमारे संज्ञान में आया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एससिटी सोसाइटी की लिफ्ट में सात युवकों का एक समूह हाथ में शराब का गिलास है, शराब की बोतल लिए हुए है। उनमंे से कुछ सिगरेट भी पी रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक युवक अंकुश का नाम सामने आया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अंकुश के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।










संबंधित समाचार