Students Trapped in Lift: नोएडा में लिफ्ट में फंसे रहे दर्जन भर छात्र, अटकी रही सांसें, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गौतम बुद्ध नगर जिले में बीटा-2 क्षेत्र थाना के एसएल टावर में शुक्रवार रात 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए और उन्हें करीब 20 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लिफ्ट में फंसे छात्र (फाइल)
लिफ्ट में फंसे छात्र (फाइल)


नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में बीटा-2 क्षेत्र थाना के एसएल टावर में शुक्रवार रात 12 छात्र एक लिफ्ट में फंस गए और उन्हें करीब 20 मिनट बाद बाहर निकाला जा सका।

कमर्शियल बेल्ट स्थित एक कोचिंग संस्थान के इन छात्रों का आरोप है कि घटना के दौरान लिफ्ट का अलार्म भी काम नहीं कर रहा था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में सोसायटी की लिफ्ट में शराब और सिगरेट पी रहे थे युवा, हुआ कभी न भूलने वाला ये अंजाम

छात्रों ने कहा कि उन्होंने लिफ्ट में फंसने के बाद शोर मचाया और अलार्म का बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट में मौजूद छात्रों ने मोबाइल से कॉल कर संस्थान के शिक्षक एवं पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने किये 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बीटा -2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल ने वहां पहुंचकर छात्रों को लिफ्ट से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों के परिजन या कोई छात्र इस मामले में शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।










संबंधित समाचार