Noida: पुलिस ने कपल को किया गिरफ्तार, कार के अंदर कर रहे थे ये हरकत
यूपी के नोएडा के पॉश इलाके में शनिवार को कार के अंदर रंगरेलियां मनाने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: यूपी के नोएडा में एक कपल की शनिवार को शर्मशान हरकत सामने आयी है। पुलिस ने थाना सेक्टर-49 स्थित सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास कार में अश्लील हरकत कर रहे एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी कार को भी जब्त कर लिया।
घटना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के सेक्टर 50 स्टेशन के पास हुई। यह शर्मनाक हरकत घटना बुधवार रात की है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: निषाद बिरादरी ने की इकाई गठित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक कार खड़ी है, जिसमें एक महिला और पुरुष अश्लील हरकतें कर रहे हैं। इस घटना से वहां से गुजरने वाली महिलाओं को असहजता का सामना करना पड़ रहा था।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आदमी बरौला गांव का निवासी है, जबकि 31 साल की महिला मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले की रहने वाली है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रह रही है।
नोएडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।