Noida City Buses: नोएडा वालों के लिए गुड न्यूज, अब हर 10 मिनट में मिलेंगी ई-बसें

डीएन ब्यूरो

नए साल के अवसर पर नोएड़ावासियों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएड़ावासियों के लिए खुशी की खबर
नोएड़ावासियों के लिए खुशी की खबर


नोएडा: यूपी के नोएडा और उसके आसपास रहने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल जिले में सिटी बस के रूप में 500 ई-बसें चलेंगी। ये बसें 25 रूट पर 10 मिनट के अंतराल पर इनमें 300 ई-बसें नोएडा, 100 ई-बसें ग्रेटर नोएडा और 100 ई-बसें यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में संचालित होंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हर बस को रोज 200 किमी का भुगतान होगा। सालाना 72 हजार किमी के हिसाब से हर बस का भुगतान होगा। इसमें 13 रूट पर नोएडा, नौ रूट ग्रेटर नोएडा व दो रूट पर यमुना क्षेत्र में ई-बसें को चलाना तय है। इन ई-बसों का संचालन सुबह 6.30 से रात 11 बजे तक होगा।

इन ई-बसों का संचालन शुरुआत में सेक्टर-82 व सेक्टर-91 में मौजूद बस टर्मिनल से होगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम नोएडा प्राधिकरण करेगा। ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण 20-20 करोड़ खर्च कर डिपो बनाएंगे।

यह भी पढ़ें | नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अधिकारी रविन्द्र यादव के घर पर छापेमारी

यहां संचालित सभी बस 12 मीटर व नौ मीटर लंबी होंगी। अनुबंधित कंपनी का कांट्रैक्ट 12 वर्ष का होगा और 675 करोड़ रुपये उसे खर्च करने होंगे। इसमें ई-बस की खरीद, फास्ट चार्जिंग प्लांट, स्टालेशन समेत अन्य टूल्स शामिल होंगे।

वायबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) के रूप में 224 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तीनों प्राधिकरण को खर्च करना होगा। नोएडा के खाते में प्रतिवर्ष 107 करोड़ रुपये का भार आएगा। नोएडा प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम ने बताया कि जीसीसी मोड पर संचालन के दौरान संभावित आपरेटिंग कास्ट 72.65 रुपये प्रति किलोमीटर होगी।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

यह भी पढ़ें | Suffocation in Noida: नोएडा में दम घुटने से 2 युवकों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

 










संबंधित समाचार