जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी, म्यांमार का नागरिक पकड़ा गया
जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और म्यांमार से आए एक रोहिंग्या मुसलमान को हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की और म्यांमा से आए एक रोहिंग्या मुसलमान को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Terror Financing Case: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनआईए की छापेमारी, जानें ताजा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि छापेमारी म्यांमा से आए प्रवासियों की झुग्गियों तक ही सीमित थी और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से संबंधित एक मामले की जांच के संबंध में की गई थी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: आतंकवादी साजिश के मामले को लेकर एनआईए की कई स्थानों पर छापेमारी
अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके अस्थायी आवास से गिरफ्तार किया गया।