प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार लेकर आई नई नीति, किए बड़े ऐलान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार नए कदम उठाने वाली है। बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए दिल्ली सरकार नई नीति बनाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। जानें खास बातें..

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्लीः प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर पीएम मोदी का संबोधन, जानिये खास बातें और इसके फायदे

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने की योजना के तहत शुक्रवार को ई-वाहन नीति लागू करने का ऐलान किया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 30 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की रियायत दी जाएगी।

यह पढ़ेंः दिल्ली में फिर नर्भया जैसी दरिंदगी, घर में खून से लथपथ सिसकती मिली 13 साल की बच्ची

मुख्यमंत्री ने नीति की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इस तरह के वाहन खरीदने वालों को आर्थिक सहायता देगी। दुपहिया वाहन पर 30,000 रुपये, कारों पर डेढ़ लाख रुपये, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन नीति को अधिसूचित कर दिया है। पांच साल बाद जब इलेक्ट्रिक वाहन की चर्चा की जाएगी तो विश्व में दिल्ली का नाम सबसे ऊपर होगा।










संबंधित समाचार