सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा तोहफा, दिल्ली में डीजल की कीमतों में की गयी बड़ी कटौती

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में डीजल की कीमतों में कटौती की गयी है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरूवार को कैबिनेट बैठक के बाद राज्य की जनता को बड़ा तोहफा दिया। केजरीवाल सरकार ने राज्य में डीजल के दाम घटाने की घोषणा की है। कोरोना महामारी के बीच राज्य की जनता के लिये इसे सरकार द्वारा यह बड़ी सौगात दी गयी है। 
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अब दिल्ली में डीजल पर केवल 16 फीसदी वैट लगाया जाएगा। वैट घटना के बाद दिल्ली में अब डीजल के दाम में 8.36 रुपये तक की कमी आएगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत अब 73 रूपये के आसपास हो जायेगी।

यह भी पढ़ें | प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार लेकर आई नई नीति, किए बड़े ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अभी 82 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल बिक रहा है, अब वैट 30 फीसदी से घटाकर 16 फीसदी करने से डीजल के दाम 8 रुपये तक कम होंगे। डीजल की कीमत अब 73.64 रुपये होगी।
 

यह भी पढ़ें | COVID-19: दिल्ली में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुनाई ये खुशखबरी, जानिये क्या बोले










संबंधित समाचार