AIIMS Director: कौन बनेगा एम्स, नई दिल्ली का नया डायरेक्टर, कई प्रमुख चेहरे दौड़ में

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में स्थित देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थानों और अस्पतालों में शुमार अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स के लिये नये निदेशक की तलाश शुरू हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये एम्स के डायरेक्टर के लिए कौन-कौन चेहरे हैं दौड़ में

दिल्ली एम्स को जल्द मिलेगा नया निदेशक
दिल्ली एम्स को जल्द मिलेगा नया निदेशक


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारत के सबसे बड़े मेडिकल संस्थानों और अस्पतालों में शुमार अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स के लिये नये निदेशक (डायरेक्टर) की तलाश शुरू हो चुकी है। एम्स के वर्तमान निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया को इसी माह के अंत में रिटायर हो रहे हैं। नए निदेशक की नियुक्ति के लिए सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित कर ली है। इस कमेटी की पहली बैठक कल मंगलवार को होगी, जिसमें एम्स के नये निदेशक के नाम पर मंथन किया जायेगा। 

जानकारी के मुताबिक एम्स के निदेशक के रूप में नियुक्ति पाने के लिए अब तक 32 डाक्टर आवेदन कर चुके हैं। माना जा रहा है कि चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित कल इन नामों पर चर्चा करेगी, जिसमें कुछ नाम शार्टलिस्ट किये जा सकते हैं। कमेटी शार्टलिस्टेड डाक्टरों के नाम केंद्र सरकार के पास भेजेगी। नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति द्वारा एम्स के नए निदेशक के नाम पर अंतिम फैसला करेगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक एम्स के नए निदेशक के नाम की घोषणा हो जाएगी। 

एम्स के नये निदेशक के पद पर नियुक्ति के लिये देश भर के 32 दिग्गज डॉक्टरों ने आवेदन किया है। इनमें से एक दर्जन से अधिक डॉक्टर एम्स से जुड़े हुए है जबकि अन्य डॉक्टर विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से संबद्ध हैं। 

एम्स के निदेशक के पद के लिये जिन डॉक्टरों का नाम अब तक सामने आया है, उनमें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव, एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. राजेश मल्होत्रा, इंडोक्रिनोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. निखिल टंडन, न्यूरोलोजी की विभागाध्यक्ष डा. एमवी पद्मा, फारेंसिक मेडिसिन के हैड डा. सुधीर गुप्ता, कार्डियक सर्जरी के हैड डा. शिव कुमार चौधरी, कार्डियक सर्जरी के प्रोफेसर डा. एके बिसोई, जनरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. सुनील चुम्बर, ईएनटी (कान, नाक व गला) के विभागाध्यक्ष डा. आलोक ठक्कर, गैस्ट्रोलाजी के प्रोफेसर डा. प्रमोद गर्ग व त्वचा रोग विभाग के प्रोफेसर डा. केके वर्मा आदि रूप से शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय सर्च के सदस्यों में केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह व जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव शामिल हैं। ये कमेटी उक्त डॉक्टरों के नाम पर कल अहम फैसला ले सकती है। 










संबंधित समाचार