AICC president Election:अगले साल अगस्त-सितंबर में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी ने लिये ये बड़े फैसले

डीएन ब्यूरो

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी ने कई बड़े फैसले लिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिये गये कई फैसले
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लिये गये कई फैसले


नई दिल्ली: पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी ने कई मुद्दों पर मंथन किया और कई बड़े फैसले लिये। वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच चुनाव कराया जायेगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गये हैं। इसमें राजनैतिक स्थिति, महंगाई और कृषि संकट एवं भारत के किसानों के मुद्दे शामिल हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस 14-29 नवंबर के बीच देश में महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करने जा रही है। इसमें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोला जाएगा। 

वेणुगोपाल ने बताया कि एक नवंबर से कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू होगा, जोकि 31 मार्च 2022 तक चलेगा. कांग्रेस देशभर में जनजागरण अभियान चलाएगी. केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा। सीडब्ल्यूसी सदस्यों का पूर्ण सत्र अगले साल सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है।

कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए कहे जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि वे इस पर विचार करेंगे। अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम को आगे किया। बैठक के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने बताया है कि सभी ने एकमत से सहमति व्यक्त की, कि वे (राहुल गांधी) (पार्टी अध्यक्ष) बनेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर है।

अंबिका सोनी ने कहा कि सभी की राय है कि राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनना चाहिए। सीडब्ल्यूसी में जी-23 का जिक्र तक नहीं था। वे बैठक में मौजूद थे। कांग्रेस गुटों में बंटी नहीं है, हम एक हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी नेता सर्वसम्मति से चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनें। प्रक्रिया (चुनाव के लिए) सितंबर (2022) में शुरू होगी।










संबंधित समाचार