गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका वापस ली, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या के बाद सुर्खियों आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका वापस ले ली।न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की एकल पीठ के समक्ष बिश्नोई की याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई थी।

तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई ने पंजाब पुलिस की हिरासत में फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने की आशंका व्यक्त करते हुए याचिका दायर की थी। बिश्नोई ने पुलिस हिरासत के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की थी, लेकिन उसने यह दलील देते हुए अपनी याचिका वापस लेते हुए कहा कि वह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करेगा।

गैंगस्टर बिश्नोई ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि पंजाब पुलिस उसकी हिरासत की मांग कर सकती है और हिरासत की अनुमति मिलने के बाद पुलिस उसे नकली मुठभेड़ में मार सकती है।

जानेमाने गायक मूसवाला की पिछले हफ्ते अज्ञात लोगों ने उस वक्त उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने एसयूवी वाहन से कहीं जा रहे थे।पंजाब पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में मूसावाला की हत्या में बिश्नोई गिरोह के शामिल होने की आशंका व्यक्त की थी।  (वार्ता)










संबंधित समाचार