NEET UG Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डीएन ब्यूरो

नीट यूजी 2024 के एग्जाम सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड भी जारी हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card) जारी कर दिया है। एनटीए ने परीक्षा से चार दिन पहले नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसे एनटीए की वेबसाइट https//exams.nta.ac.in/neet पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें नीट यूजी परीक्षा के बारे में जरूरी सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 24 अप्रैल को ही जारी कर दी थी। इसमें उम्मीदवार देख सकते हैं कि उनका परीक्षा सेंटर किस शहर में होगा।

नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन रविवार 5 मई को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर दो बजे से से शाम 5 : 20 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें | रेनू सिंह बनीं दिल्ली चिड़ियाघर की नयी निदेशक

नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https//exams.nta.ac.in/neet  पर जाना है। यहां अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करना है। इससे एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।










संबंधित समाचार