अब 10 रुपये के भी नए नोट लाएगी सरकार
RBI जल्द जारी करेगा हाई सिक्यॉरिटी वाले 10 रुपये के नए नोट, पुराने नोट बने रहेंगे चलन में
दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपये का नया नोट लाने वाली है। RBI ने बताया कि वह जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा। 10 रुपये के इस नए नोट को सुरक्षा के लिहाज से भी पुराने 10 के नोट से बेहतर बनाया गया है। आरबीआई ने कहा कि नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा 'एल' अक्षर होगा और नोट के पीछे की तरफ साल 2017 लिखा होगा। वहीं इस नोट पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर भी होंगे।
यह भी पढ़ें |
लापरवाह व गैरकानूनी कार्यों में लिप्त 24 आईएएस सहित 381 के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर पहले तीन अंक/अक्षरों का आकार स्थिर रहेगा, लेकिन उसके बाद बाएं से दाएं के अंक बढ़ते आकार के क्रम में होंगे। हालांकि केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व में जारी किए गए 10 रुपये के सभी बैंक नोट भी वैध बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
क्या आप जानते हैं जीएसटी (GST) क्या है?
बता दें कि 8 नवंबर को केंद्र सरकार ने देश में 500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया था। सरकार के मुताबिक इस नोटंबदी के पीछे उनका मकसद देश से कालेधन को खत्म करना था।