फिल्म'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

डीएन संवाददाता

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे।

फिल्म'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का प्रमोशन करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का प्रमोशन करते नवाजुद्दीन सिद्दीकी


लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के प्रमोशन के लिए रविवार को लखनऊ पंहुचे। नवाजुद्दीन की यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नवाजुद्दीन के साथ इस फिल्म के सारे स्टार कास्ट वहां मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार कांन्टेक्ट किलर का है। इस फ़िल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा और बबिता ने भी अहम रोल निभाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपलोगों से अपील है कि आप अपने सारे परिवार वालों के साथ यह फिल्म देखने जरूर जाये, उम्मीद करता हूं कि यह मूवी आपलोगों को पसंद आएंगी। अगर इस फिल्म की कहानी की बात करे तो इसकी कहानी सुपारी लेकर हत्या करने वाले बाबू, उसके प्यार, दोस्तों, दुश्मनों और बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है।

नवाजुद्दीन ने पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यों की तारीफ की

लखनऊ में फिल्म प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन ने केन्द्र सरकार के कामकाज पर खुशी जताई और पीएम मोदी द्वारा चालू की गई योजनाओं की तारीफ की। इस मौके पर नवाजुद्दीन ने यूपी सीएम योगी सरकार के कामकाज पर भी जमकर तारीफ की।










संबंधित समाचार