नवरात्रि के मौके पर दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भक्तों का तांता
दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के दिनों में आजकल भक्तों की खूब भीड़ लगी हुई है। यहां दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं और माता की आशीर्वाद ले रहे हैं। पूरी खबर..
नई दिल्ली: झंडेवालान मंदिर दिल्ली का सबसे प्राचीन और मुख्य मंदिरों में से एक है। नवरात्रि के दिनो में आजकल मंदिर के बाहर हर दिन लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। माता का आशीर्वाद लेने के लिये यहां दूर-दूर से भक्त आ रहे है। ऐसी मान्यता है कि झंडेवालान मंदिर में मां के दर्शन कर मन्नत मांगने वाले की हर इच्छा पूरी होती है।
यह भी पढ़ें |
Murder in Delhi: प्रेम प्रसंग में 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या
नवरात्र के दिनों में मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र के मौके पर मंदिर को शानदार तरीके से सजाया गया है, जिस वजह से झंडेवालान मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है। पूरा मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है। मंदिर को इस बार इस तरह से सजाया गया कि मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही भगतगण भक्ति में सराबोर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की पांचवी वर्षगांठ पर देखिये किस तरह लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं मंदिर में सुरक्षा को लेकर बात करते हुए झंडेवालान मंदिर सोसायटी के सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर में 95 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। रानी झांसी रोड, फैक्ट्री कांप्लेक्स और राम कुमार मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई है। जूते-चप्पल रखने के लिए छह स्टैंड बनाए गए है।