असम में 23 करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद

डीएन ब्यूरो

असम में 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


दीफू/गुवाहाटी: असम में 23 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक संजीव सैकिया ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर राज्य पुलिस और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के एक संयुक्त दल ने नगालैंड की बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के पास से पांच किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।

उन्होंने बताया कि बस को बोकाजन इलाके में रोका गया और इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सिवान जिले के मूल निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है।

जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में गुवाहाटी में आठ करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

 










संबंधित समाचार