Anupama Gulati Murder Case: पत्नी की हत्या कर शव के 72 टुकड़े करने वाले राजेश गुलाटी की शार्ट टर्म बेल बढ़ी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून के बहुचर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजेश गुलाटी को राहत देते हुए बुधवार को उसकी अल्पकालिक जमानत बढ़ा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तराखंड उच्च न्यायालय
उत्तराखंड उच्च न्यायालय


नैनीताल: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने देहरादून के बहुचर्चित अनुपमा गुलाटी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजेश गुलाटी को राहत देते हुए बुधवार को उसकी अल्पकालिक जमानत (शार्ट टर्म बेल) बढ़ा दी।

यह दूसरी बार है जब अदालत ने उन्हें शार्ट टर्म बेल के मामले में राहत दी है।वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की युगलपीठ में राजेश गुलाटी की ओर से पेश जमानत याचिका पर आज सुनवाई की।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार-देहरादून हाईवे के अलग-अलग जगहों पर बस स्टॉप का निर्माण

यह भी पढ़ें: सिसवा के मुस्तकीम हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस को चकमा दे कोर्ट में किया सरेंडर, जानिये ये अपडेट

याची की ओर से कहा गया कि उसकी सर्जरी हुई है और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत के समक्ष मेडिकल दस्तावेज भी पेश किये गये।

यह भी पढ़ें | देहरादून: उत्‍तराखंड में भारी बारिश से फटा बादल, कई मकान क्षतिग्रस्त

यह भी पढ़ें: नारायण राणे पर गिरी गाज, बंगले में हुए अवैध निर्माण को गिराने के लिए अदालत ने BMC को दिए निर्देश

अदालत ने अंत में राजेश गुलाटी को राहत देते हुए 21 दिन की अल्पावधि जमानत बढ़ा दी। इससे पहले भी अदालत ने राजेश गुलाटी को 45 दिन और 10 दिन की शार्ट टर्म बेल दी थी।(वार्ता)










संबंधित समाचार