नगालैंड में मुख्यमंत्री ने आग लगने से खाक हुए माओ मार्केट का दौरा किया

डीएन ब्यूरो

नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने मंगलवार को माओ मार्केट का दौरा किया, जहां सोमवार रात करीब 200 दुकानें भीषण आग में जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

माओ मार्केट
माओ मार्केट


कोहिमा: नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने मंगलवार को माओ मार्केट का दौरा किया, जहां सोमवार रात करीब 200 दुकानें भीषण आग में जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित दुकानदारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दिया।

नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनएसडीएमए) के एक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण कच्चे ढांचे के भूतल पर लगी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

यह भी पढ़ें | Nagaland: बाजार में भीषण आग से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

बताया जाता है कि आग से बाजार में करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई। बाजार में कई सामग्रियों की दुकानें थीं जैसे सब्जियां, मांस, किराने का सामान, कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन आदि।

अधिकारियों ने बताया कि असम राइफल्स सहित कोहिमा से दमकल की कुल 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर करीब दो घंटे में काबू पाया गया।

दमकल और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मियों ने आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Nagaland: राज्यपाल ला गणेशन ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा किसी भी समृद्ध समाज का आधार होती है

एनएसडीएमए के सूत्रों ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई क्योंकि नगालैंड विधानसभा चुनाव के कारण सोमवार को बाजार बंद था।










संबंधित समाचार