Nagaland: बाजार में भीषण आग से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक
नगालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोहिमा: नगालैंड की राजधानी कोहिमा के माओ मार्केट में भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आग तीन मंजिला एक इमारत के भूतल पर लगी।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: धनबाद की सब्जी मंडी में लगी आग, 10 दुकानें खाक
अधिकारियों कहा कि इमारत में लकड़ी के ढांचे होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
पुलिस ने कहा कि संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसे बुझाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई।
यह भी पढ़ें |
नगालैंड में मुख्यमंत्री ने आग लगने से खाक हुए माओ मार्केट का दौरा किया
अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।