म्यांमार में कृषि बांध टूटने से 85 गांव जलमग्न, हजारों लोग बेघर

admin

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के मध्य क्षेत्र में एक कृषि बांध टूट जाने से तबाही गया जिससे 85 गांव जलमग्न हो गये और करीब 63 हजार लोग बेघर हो गये।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नेपिडॉ: म्यांमार के मध्य क्षेत्र में एक कृषि बांध टूट जाने से 85 गांव जलमग्न हो गये और करीब 63 हजार लोग बेघर हो गये। बाढ़ के कारण एक पुल के ढह जाने से देश के मुख्य शहरों यगूंन और मंडाले तथा राजधानी नेपिडाॅ के बीच संड़क संपर्क टूट गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। 

कृषि एवं जल उपयोग प्रबंधन विभाग के उप महानिदेशक जाव ल्वीन तुन ने समाचार पत्र ‘ग्लोबल न्यू लाइट को बताया कि बांध के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटा है। उन्होंने कहा कि स्पिल्वे के क्षतिग्रस्त होने से बांध टूटा है। बुधवार को बांध टूटने से 85 गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है और 63 हजार से अधिक लोग बेघर हो गये हैं।

अधिकारियों ने हाल ही में बांध को सुरक्षित घोषित किया था जबकि स्थानीय लोगों ने बांध की स्थिति को लेकर किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। 










संबंधित समाचार