मुजफ्फरनगर: बारिश के कहर से ढ़हे आधा दर्जन मकान, एक की मौत, कई लोग घायल
यूपी में लगातार हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। मुजफ्फरनगर जिले के अलग-अलग गावों में करीब एक दर्जन मकान ढ़ह गए। इन हादसों में एक ग्रामीण की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गए। पूरी खबर..
मुजफ्फरनगर: यूपी में लगातार हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए भारी आफत बनकर बरस रही है। चरथावल क्षेत्र में गरीबों पर बारिश की आफत लगातार जारी है। इस क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामो में करीब दर्जनों मकान ढ़ह गए। मकान गिरने की इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में बारिश के कारण घर की छत गिरी, दो बच्चों की मौत, तीन लोग घायल
कस्बा चरथावल में 1, कुल्हेड़ी में 3, कान्हाहेड़ी में 2 मकान गिर गये। इसके अलावा बुड्डा खेड़ा औऱ बिरालसी आदि स्थानों पर गरीबों के मकान धराशयी हो गए। चरथावल कस्बे में देर रात वर्षो पुरानी बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा गया। जिसके बाद गरीब लोग खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
ग्राम बिरालसी में एक मकान गिरने की आशंका के चलते ग्राम प्रधान पति मोहन ने घर को खाली कराया। ग्राम कुल्हेड़ी में मकान गिरने से 1 की मौत हो गयी व कई घायल हो गये। लगातार बारिश के कारण मकान गिरने की वारदातों से लोगों में भारी दहशत है।