UP Election: चुनाव के लिये नामांकन रद्द होने पर AAP उम्मीदवार ने की आत्महत्या की कोशिश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच एक चौकाने वाली खबर है। नामांकन रद्द होने पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। पूरी रिपोर्ट

आप उम्मीवार  जोगिंदर सिंह बाजवा की सुसाइड की कोशिश
आप उम्मीवार जोगिंदर सिंह बाजवा की सुसाइड की कोशिश


मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसबा चुनाव की सरगर्मियां जैसे-जैसे जोर पकड़ती जा रही है, वैसे ही कई हैरान करने वाले मामले में भी सामने आ रहा है। ताजा मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट का है। जहां आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार ने नामांकन रद्द होने पर आत्महत्या की कोशिश की। आप उम्मीदवार की इस हरकत से खासा हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक सूबेदार जोगिंदर सिंह बाजवा को आम आदमी पार्टी    (AAP) ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से अपना  उम्मीदवार बनाया है। बताया जाता है कि कुछ खामियों के कारण जोगिंदर सिंह का नामांकन रद्द हो गया, जिसके बाद वे आग बबूला हो उठे और आत्महत्या की कोशिश की। जिला प्रशासन पर भी कई आरोप लगाये हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए आप ने बनायी ये खास रणनीति

सूबेदार जोगिंदर सिंह बाजवा द्वारा आत्महत्या करने की कोशिशों के कूछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आये हैं। वीडियो में उनको कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।

वीडियों में जोगिंदर सिंह अपनी जैकेट उतारकर पास रखे तेल की बोतल उठा लेते हैं। फिर वह उसे अपने शरीर पर छिड़ककर आग लगाने का प्रयास करते हैं। लेकिन वहां मौजूद पुलिस उनको रोककर वह बोतल छीन लेती है, जिससे बड़ी घटना टल गई।

यह भी पढ़ें | विकास के खोखले सरकारी दावों के बीच एक और किसान ने की आत्महत्या










संबंधित समाचार