मुज़फ्फरनगर: ज्येष्ठ दसवीं पर गंगा स्नान के लिए शुक्रताल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डीएन ब्यूरो

ज्येष्ठ दसवीं के मौके पर गंगा स्नान के लिये दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शुक्रताल पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पूरी खबर..

गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


मुज़फ्फरनगर: ज्येष्ठ दसवीं के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार ज्येष्ठ महीना एक मई से शुरू हुआ जो 28 जून को समाप्त हो जायेगा। ज्येष्ठ माह में गंगा स्नान करने से पुण्य होता है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

गंगा नदी

भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दराज इलाके के शुक्रताल पहुंचे। यहां श्रद्धालु शाम को गंगा में दीपदान कर गंगामहाआरती में भाग लेंगे।  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये, क्योंकि प्रशासन को उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आयेंगे।

यह भी पढ़ें | शर्मनाक! 70 छात्राओं के वॉर्डन ने उतरवाए कपड़े, कहां का है मामला पढ़िए..

लोगों की भीड़ को देखते हुए थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक बृजेश प्रताप सिंह पुलिस व्यवस्था में जुट गये हैं। इसके साथ ही मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी भोपा राजीव कुमार गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। 










संबंधित समाचार