ढाबे में खाने के पैसे को लेकर विवाद में हत्या, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद में ढाबे में बिल को लेकर हुई बहस के बाद उसके मालिक के 19 वर्षीय बेटे की उसके घर के बाहर कुछ लोगों ने कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
गाजियाबाद: गाजियाबाद में ढाबे में बिल को लेकर हुई बहस के बाद उसके मालिक के 19 वर्षीय बेटे की उसके घर के बाहर कुछ लोगों ने कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी।
मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने कहा, ''मुरादनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर-साबितनगर गांव के शहजाद (35), आशू (34) दो अन्य लोगों के साथ बृहस्पतिवार को उसी गांव के दिलशाद के ढाबे पर पहुंचे थे। शहजाद और उसके साथियों की कथित तौर पर बिल का भुगतान करने को लेकर दिलशाद के बेटे बशारत (19) के साथ बहस हुई।’’
यह भी पढ़ें |
यूपी राज्य सभा चुनाव: जानिए कौन है अनिल अग्रवाल, जिन पर भाजपा ने खेला बड़ा दांव
कुमार ने बताया, 'शहजाद अपने सहयोगियों के साथ बाद में बशारत के घर पहुंचा। उन्होंने बशारत को घर के बाहर बुलाया और झगड़े के बाद उसे चाकू मार दिया। बशारत को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।'
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की और शुक्रवार शाम शहजाद और आशू को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
एसीपी ने बताया कि शहजाद के दो अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।