Sachin Tendulkar: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के समर्थन में सड़कों पर उतरे उनके फैंस, नारेबाजी कर विवादों पर जताई नाराजगी
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर का नाम विवादों में घसीटे जाने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। एक समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के समर्थन में उनके समर्थकों ने आज मुंबई में प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
मुंबई: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के एक ट्विट को लेकर जारी विवादों के बीच इस महान क्रिक्टर के समर्थन में आज उनके समर्थक सड़कों पर उतर आये। एक बार क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन का नाम विवादों में घसीटे जाने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। उनके फैंस ने सचिन के समर्थन में आज उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया और समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
मुंबई के उपनगर बांद्रा वेस्ट में स्थिति पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर आज उनके समर्थन में सैकड़ों की तादाद में उनके फैंस इकट्ठा हुए और इस क्रिकेटर को पूरा समर्थन देने के इरादे से जोरदार प्रदर्शन किया। सचिन के समर्थन में यहां प्रदर्शन के लिये आये उनके फैंस का कहना था कि इस महान बल्लेबाज में पूरी दुनिया में भारत के नाम रोशन किया है और आज उनके नाम पर राजनीति की जा रही है। सचिन को विवादों में घसीटने से उनके फैंस में भारी नाराजगी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें |
सचिन तेंदुलकर के लिए युवराज सिंह ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि देश में चल रहे किसान आंदोलन पर कुछ विदेशी हस्तियों ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी थी और सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद सचिन ने भी 3 फरवरी को एक ट्विट किया था, जिसमें सचिन ने लिखा था बाहरी (विदेशी) लोग भारत के इस तरह के आंदोलन में केवल दर्शक की तरह हो सकतें है लेकिन भागीदार की तरह नहीं।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropagandaयह भी पढ़ें | सचिन आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
सचिन के इस ट्विट पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया। विपक्षी दलों ने सचिन के इस ट्वीट को सरकार के समर्थन में होने का आरोप लगाया। इस पर विवाद जारी है, जिसे लेकर सचिन के समर्थकों में भारी नाराजगी है।