Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी के MLA बेटे अब्बास को 7 दिन की ED रिमांड में भेजा गया, जानिये क्या है मामला

डीएन संवाददाता

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड में भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अब्बास अंसारी ईडी की रिमांड में
अब्बास अंसारी ईडी की रिमांड में


लखनऊ: यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट में 7 दिन की ED रिमांड में भेज दिया है। ईडी ने अब्बास अंसारी को कल गिरफ्तार किया था। उसे शनिवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया गया।

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को नौ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। रात करीब 12 बजे उसे मेडिकल के लिए लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय (कॉल्विन अस्पताल) ले जाया गया। इसके बाद उसे दोबारा ईडी दफ्तर लाकर नजरबंद कर दिया गया। 

ईडी ने शनिवार को अब्बास अंसारी को कोर्ट में पेश किया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी के मामले पर सुनवाई के बाद दोपहर को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित लिया था। शाम को कोर्ट ने जजमेंट सुनाते हुए अब्बास को 7 दिन की ED रिमांड में भेज दिया।










संबंधित समाचार