यूपी की बांदा जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के विधायक बेटे पर भी कसा शिकंजा, कोर्ट से कुर्की का आदेश जारी
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के साथ उसके परिवार की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्तार के विधायक बेटे के खिलाफ अब कुर्की का आदेश जारी हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी के साथ उसके परिवार पर भी शिंकजा कसता जा रहा है। अब मुख्तार के भगोड़े बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई है। सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की संपत्ति कुर्क की जाएगी। कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कर दिया है।
लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीष श्रीवास्तव ने अब्बास अंसारी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही अब्बास अंसारी को 17 नवंबर तक कोर्ट में उपस्थित होने का भी निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP: माफिया मुख्तार अंसारी पर कोरोना का खतरा, जेल में बंद बाहुबली की रिपोर्ट पॉजीटिव
अब्बास अंसारी पर स्पोर्ट्स कोटे से शस्त्र लइसेंस के नाम पर धोखेधड़ी से कई असलहे खरीदने का आरोप है। इस मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में अब्बास अंसारी को कोर्ट की तरफ से भगोड़ा भी घोषित किया गया है।
पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि अब्बास अंसारी के सर्च में कई जगहों पर छापेमारी की गई लेकिन उसका कोई सुरान नहीं लगा, जिसके बाद कोर्ट ने गत 25 अगस्त को अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित किया था।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: माफिया मुख़्तार अंसारी एंबुलेंस केस में बड़ी कार्रवाई, डाक्टर अलका राय समेत दो गिरफ़्तार