UP: माफिया मुख्तार अंसारी पर कोरोना का खतरा, जेल में बंद बाहुबली की रिपोर्ट पॉजीटिव
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है। उसकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक और गैंगस्टर माफिया मुख्तार अंसारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है। पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की जेल में शिफ्ट कराने के दौरान डॉन मुख्तार अंसारी का गत दिनों कोरोना टेस्ट कराया गया था, कोरोना जांच में मुख्तार की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: कोरोना के चलते लॉकडाउन में कैद हुआ यूपी, रहें संभलकर, जानिये खास बातें
पूर्वांचल की मऊ सदर सीट से विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी के कोरोना टेस्ट का सैंपल बांदा जेल में शिफ्ट होने के दौरान 24 अप्रैल को लिया गया था। अब मुख्तार के एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल मुख्तार अंसारी की तबीयत स्थिर बताई जा रही है और उसे कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान
स्वास्थ्य महकमे की टीम ने पंजाब से उत्तर प्रदेश लाये जाने के तत्काल बाद मुख्तार अंसारी का एंटीजन टेस्ट कराया था और यह रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिये गये। अब जांच नतीजे सामने आने के बाद मुख्तार कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है।