करंट लगने से बाघिन की दर्दनाक मौत, जानिये टमसार बफर जोन का ये मामला
मध्यप्रदेश के सीधी जिले स्थित संजय बाघ अभयारण्य के टमसार बफर जोन में करंट लगने से एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने सोमवार को दी।
मध्यप्रदेश: सीधी जिले स्थित संजय बाघ अभयारण्य के टमसार बफर जोन में करंट लगने से एक बाघिन की मौत हो गई। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने सोमवार को दी।
संजय बाघ अभयारण्य के क्षेत्र संचालक अमित कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों के शिकार की नीयत से लगाये गये करंट में फंसकर टी- 32 नाम की इस बाघिन की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
Corona in Indore: इंदौर में ‘कोविड 19’ के मामले हो रहे तेज, बढ़ रही मरीजों की संख्या
उन्होंने कहा कि इस मामले में पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
कुमार ने बताया कि नौ मार्च की रात से इस बाघिन के कॉलर आईडी से सूचना नहीं मिल रही थी। आखिरी लोकेशन के आधार पर संजय बाघ अभयारण्य के श्वान दस्ते की मदद से खोज शुरू की गई और रविवार को बाघिन के अवशेष व कॉलर आईडी बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: इंदौर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, सात की जिंदा जलकर मौत
उन्होंने कहा कि करंट से मौत के बाद बाघिन को गोपद नदी की रेत में दफन कर दिया गया था।
कुमार ने बताया कि बाघिन का पोस्टमार्टम कराने हेतु प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य से विशेषज्ञ बुलाये गये हैं।