Corona in Indore: इंदौर में ‘कोविड 19’ के मामले हो रहे तेज, बढ़ रही मरीजों की संख्या

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 87 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3431 तक जा पहुंची है, जबकि 3 नयी मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 129 और स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी होकर घर जाने वालों की संख्या 1775 तक पहुंच गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले मेंकोविड 19’ के 87 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3431 तक जा पहुंची है, जबकि 3 नयी मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 129 और स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी होकर घर जाने वालों की संख्या 1775 तक पहुंच गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1261 सैम्पलों में 1159 असंक्रमित जबकि 87 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1599 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | COVID-19 Scare: इंदौर में ‘कोविड 19’ से संक्रमितों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

डॉ जड़िया ने बताया कि अब तक कुल 34738 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं, जिनमें कुल 3431 संक्रमित पाये गये हैं। कल 50 वर्षीय और 58 वर्षीय पुरुष तथा एक 54 वर्षीय महिला की आधिकारिक रूप से मौत दर्ज की गयी है। जिसमें 50 वर्षीय पुरुष की कोविड 19 वायरस से मौत बीते 19 अप्रैल को हो चुकी है, जबकि शेष दो की मौत गुरुवार को हुयी है।

दूसरी तरफ राहत भरी खबर है कि कल 102 संक्रमितों को स्वस्थ्य होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 1775 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी हैं। वहीं 174 संदेहियों को आज संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 3058 संदेहियों को स्वस्थ्य पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | COVID-19 Scare: इंदौर में कोविड 19 के संक्रमितों की संख्या दो हजार के पार, जानें ताजा आंकड़े










संबंधित समाचार