Moradabad news: ठाकुरद्वारा में महिला वकील पर फेंका तेजाब,जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कस्बे में एक अदालत परिसर में एक महिला अधिवक्ता के खिलाफ दो लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला वकील पर फेंका तेजाब
महिला वकील पर फेंका तेजाब


मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, तेजाब फेंकने के दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से छेड़खानी का मुकदमा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | जो धरती पर आया है वो यकीनन ऊपर जायेगा, लेकिन शहनवाज की मौत ने इमोशनल कर दिया

महिला एडवोकेट की शिकायत पर पुलिस ने 2 युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | Accident in Moradabad: मुरादाबाद बाईपास पर भिड़े कई वाहन, कई लोग घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता पर दो बाइक सवार सचिन और नितिन तेजाब डालकर फरार हो गए।

महिला अधिवक्ता ने बताया कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह आरोपियों के खिलाफ पहले से दो मुकदमे लड़ रही हैं। इनमें दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सचिन, नितिन और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।










संबंधित समाचार