Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, जानिये सत्र में कौन-कौन से बिल हो सकते पास

डीएन ब्यूरो

संसद का मनसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मनसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संसद का मानसून सत्र सोमवार से होगा शुरू
संसद का मानसून सत्र सोमवार से होगा शुरू


नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों को साधने और चर्चा के लिए एक बेहतर माहौल बनाने के लिये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम सभी दलों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ओम बिरला आज शाम 4 बजे संसद पुस्तकालय भवन में राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

यह भी पढ़ें | Parliament News: संसद सत्र से जुड़ी बड़ी खबर, राज्यसभा सुबह तो लोकसभा चलेगी शाम को, देखें पूरा शेड्यूल, खाने में मिलने वाली छूट समाप्त

लोकसभा अध्यक्ष इस बैठक के दौरान संसद सत्र में कामकाज और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में तमाम बड़े दलों के नेता शामिल हो सकते हैं.। 
जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के दौरान सरकार लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए दो दर्जन नए विधेयक पेश करेगी। इसमें वन संरक्षण संशोधन विधेयक, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, परिवार अदालत संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने संबंधी विधेयक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Parliament Budget Session: अडानी समूह को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित, जानिये ये अपडेट

बताया जा रहा है कि कुल मिलाकर 24 नए बिलों को संसद में रखा जाएगा। साथ ही कोशिश होगी कि इसी सत्र में सभी को पास कराया जाए। इन बिलों में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया से जुड़े अहम बिल भी शामिल हैं। हालांकि कुछ बिल ऐसे हैं भी हैं, जिन पर संसद में बवाल हो सकता है।










संबंधित समाचार