यूपी सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी, पुलिस ने शुरू की तैयारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार के मुख्यमंत्री का नाम और शपथ ग्रहण की तारीख तय न होने से असमंजस बना हुआ है। हालांकि अफसरों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। संकेत मिले हैं कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तीन दर्जन से अधिक अति विशिष्ट मेहमानों के आने की उम्मीद है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव: बनारस में मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर

शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर हर जगह की सघन तलाशी की जा रही है। इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है।

 

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मऊ में दावा.. लोकसभा जैसा प्रदर्शन यूपी में भी दोहरायेगी भाजपा

शासन और पुलिस महकमे ने यातायात प्रबंधन और भव्य पंडाल की दृष्टि से तैयारी पूरी कर ली है। कांशीराम स्मृति उपवन या लामार्ट मैदान में शपथ ग्रहण की यादा उम्मीद है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी संभावनाएं तलाशी गयीं लेकिन, वहां मेट्रो का निर्माण होने से यातायात की असुविधा और अन्य वजहों से बात नहीं बन पा रही है। कुछ अन्य प्रमुख स्थलों पर भी विचार किया जा रहा है। प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा, डीजीपी जावीद अहमद और एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटे हैं। अफसरों का कहना है कि अभी तक अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन, बाकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।










संबंधित समाचार