मिजोरम के उपमुख्यमंत्री ने आइजोल में शॉपिंग सेंटर की आधारशिला रखी
मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तानलुइया ने आइजोल के बड़ा बाजार में ‘सिटी सेंटर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ परियोजना और हलिमेन में एक खेल के मैदान की आधारशिला रखी।
आइजोल: मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तानलुइया ने आइजोल के बड़ा बाजार में ‘सिटी सेंटर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ परियोजना और हलिमेन में एक खेल के मैदान की आधारशिला रखी।
तानलुइया ने बृहस्पतिवार को 41.59 करोड़ रुपये की सिटी सेंटर परियोजना की आधारशिला रखते हुए कहा कि इससे न केवल आइजोल के निवासियों बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
सिटी सेंटर, केंद्र के स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत आइजोल स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है।
तानलुइया ने कहा कि इसके पूरा होने पर इसे वाणिज्य और उद्योग विभाग को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी