मिजोरम में म्यांमा के एक नागरिक समेत दो लोग हेरोइन के साथ पकड़े गए

डीएन ब्यूरो

मिजोरम में म्यांमा के एक नागरिक समेत दो लोगों को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है।

हेरोइन (फाइल)
हेरोइन (फाइल)


मिजोरम: म्यांमा के एक नागरिक समेत दो लोगों को हेरोइन के साथ पकड़ा गया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी एवं मादक पदार्थ विभाग ने बुधवार को सर्छिप शहर में म्यांमा के 32 वर्षीय एक नागरिक के पास से 69.9 ग्राम हेरोइन जब्त की।

यह भी पढ़ें | देश में मादक पदार्थों का काला कारोबार जारी, मिजोरम में बड़ी खेप बरामद, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया कि इससे पहले मंगलवार को चंफाई जिले में म्यांमा सीमा के पास 123 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी और इस सिलसिले में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभाव पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: विस्थापितों और शरणार्थियों के आठ हजार से अधिक बच्चों की जानिये कहां हो रही पढ़ाई










संबंधित समाचार